सीवान, जुलाई 21 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड के मझवलिया बाजार में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ हुई। गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज के प्राध्यापक जगदीश तिवारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त शाखा प्रबंधक हरीश राज व अजय कुमार ने संयुक्त रूप से तब्सूम खातुन, रागिनी कुमारी,अंजलि कुमारी, आदर्श कुमार,आशीष कुमार, आयुष कुमार, अनमोल कुमार व सौरभ कुमार को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का आयोजन जयहिन्द शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। मौके पर प्राध्यापक जगदीश तिवारी ने कहा कि छात्रों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। छात्रों को पूरी निष्ठा से अपने शैक्षणिक कार्यों को करना चाहिए। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आज के छात्र ही देश का भविष्य हैं। शिक्षा क...