बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। सारंगपुर गांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने बताया कि ग्रामीण बाल विकास शिक्षा सदन सारंगपुर में दो पालियों में प्राइमरी जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जिसका आयोजन सरदार भगत सिंह नव चेतना समिति सारंगपुर द्वारा कराया गया। जिसमें युवाओं को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए आकर्षक इनाम दिए गए। तो तमिल विजेताओ को बड़ी मिक्सी, छोटी मिक्सी, स्मार्ट वॉच ,एवं शील्ड देकर लगभग अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग दानिश खान जनता इंटर कॉलेज सारंगपुर प्रथम, अर्चना स्वामी विवेकानंद समसपुर चांदनी जनता इंटर कॉलेज सारंगपुर, जूनियर वर्ग में जति...