औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय की ओर से महिला महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली इस वार्षिक प्रतियोगिता में लगभग छह सौ परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न क्षेत्रों और शिक्षण संस्थानों से आए छात्र- छात्राओं में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया। सीनियर वर्ग में आठवीं, नौवीं और दसवीं के विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि जूनियर वर्ग में छठी, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी गोस्वामी राघवेंद्र नाथ, संतोष केशरी, महेंद्र कुमार लालू बाबू, सीताराम आर्य सहित अन्य सदस्यों ने संभाली। वहीं सौरभ केशरी, शुभम चौरसिया, मंजीत कुमार, रंजीत शेखर, सोनू कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार और आलोक कुमार ने परीक्षा से लेकर कापी जांच तक अपनी भूम...