भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित 26 केंद्रों पर रविवार को पारा मेडिकल की परीक्षा दो पाली हुई। केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से लगी रही। पहली पाली सुबह 11 से लेकर दोपहर 1.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से लेकर शाम 4.15 बजे तक चली। इस दौरान गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इधर, जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार पहली पाली में 9988 परीक्षार्थियों की जगह कुल 9031 उपस्थित हुए और 955 गैरहाजिर रहे। जबकि दूसरी पाली में 6989 परीक्षार्थियों में से 5958 ने परीक्षा दी और 1031 अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों पर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गए थे। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के दौ...