कौशाम्बी, अगस्त 19 -- भूतनाथ मौनी स्वामी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौगावा कुम्हियावा के छात्रों ने एक बार फिर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। मंडल स्तर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की। इस सफलता पर न सिर्फ विद्यालय परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है। हाल ही में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में विपुल शुक्ल प्रथम व अनुपम पाण्डेय ने प्रयागराज मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी असाधारण क्षमता का परिचय दिया। एक ही संस्थान के दो छात्र शीर्ष दो स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। प्रतियोगिता की तैयारी करा रहे डॉ....