मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों ने अधिकांश परीक्षार्थियों को संतोषजनक अनुभव दिया। सामान्य ज्ञान से लेकर विज्ञान, गणित, हिंदी और करंट अफेयर्स तक के संतुलित प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में उपग्रह, गांधी इरविन समझौता, लघुतम समापवर्तक, 2024 का ओलंपिक, जैसे सवालों ने छात्रों की तैयारी को मापने में बड़ी भूमिका निभाई। रहिका केंद्र पर परीक्षा देने आए राहुल झा ने बताया कि पेपर बहुत संतुलित था, न ज्यादा कठिन न आसान। वहीं छात्रा नाजिया परवीन ने कहा, कंप्यूटर और करंट अफेयर्स के सवालों ने सभी को परेशान किया है। अधिकतर छात्रों ने बताया कि विज्ञान व सामान्य ज्ञान के सवालों ने कट ऑफ मार्क्स को कमतर कर देगा। इन विषयेां के सव...