मधुबनी, दिसम्बर 10 -- मधुबनी,निज संवाददाता। केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा एकल पाली में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक आयोजित की गई। चालक सिपाही भर्ती के लिए 10,865 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था । इसके लिए यहां पर केन्द्र निर्धारित था । इसमें से 7,743 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 3,122 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सदर एसडीएम चंदन कुमार झा परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त माहौल में संपन्न हुई है। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों के बीच सवालों को लेकर चर्चा होती रही और अधिकांश अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को मध्यम स्तर का बताया। अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में सामान्य ज्ञान हिंदी गणित और वाहन संचालन से जुड़े बुनियादी प्रश्न प...