मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में शिव सेट जोसेफ इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न शैक्षिक एवं जागरूकता प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चीफ प्रोफेसर डॉ. रविंद्र कुमार मिश्रा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनीश प्रताप सिंह व प्रबंधक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 70 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमारी विधि,कुमारी खुशी चौहान और कुमारी ईशिका को संयुक्त रूप से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार श्रद्धा शर्मा, ऋतु चौधरी, श्रद्धा सिंह एवं शैली को प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार हर्षिता, सौरभ कुमार, मोहम्मद अल्फ़ेज और मोहम्मद रेहान को मिला। राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेस...