भभुआ, जून 20 -- समर कैंप को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से गणित बनाने व पढ़ने-लिखने का गुर सीखाने की प्रथम संस्था को दी गई थी जिम्मेवारी जिले के 1400 स्थानों पर लगे समर कैंप में 15 हजार बच्चों ने लिया भाग बच्चों को पढ़ानेवाले युवा-युवतियों को प्रथम संस्था की ओर से मिले प्रमाणपत्र (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के दौरान छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने समर कैंप लगवाया था, जिसमें बच्चों को सामान्य गणित बनाने, हिन्दी पढ़ने व लिखने गुर सीखाकर उन्हें अन्य बच्चों की कतार में खड़ा करने का काम किया गया। इसकी जिम्मेदारी प्रथम संस्था को दी गई थी। इस संस्था ने जिले के युवक-युवतियों के अलावा जीविका दीदी को प्रशिक्षण देकर कमजोर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। दो जून से शुरू समर कैंप का समापन...