सीवान, मई 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अगले रबी सीजन से गेहूं के बीज को लेकर किसानों को परेशानी नहीं होगी। सीवान जिला से राज्य के अन्य जिलों को जहां बीज आपूर्ति की जाएगी। वहीं अपने जिले के किसानों ससमय बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर दारौंदा स्थित कृषि विभाग के करीब 7 एकड़ के फॉर्म में 600 क्विंटल 2967 प्रभेद के गेहूं की बुवाई की थी। इससे करीब 21000 क्विंटल गेहूं के बीज तैयार करने का लक्ष्य है। साथ ही जिले में चयनित 915 किसानों को कृषि विभाग द्वारा गेहूं के बीज उत्पादन के लिए बीज उपलब्ध कराया गया था। इन किसानों के तैयार सामान्य गेहूं के मुकाबले बीज के रूप में उत्पादित गेहूं की मूल्य अधिक मिल रही है। वहीं उनका परंपरागत खेती से अधिक मुनाफा भी हो रहा है। बताते चलें कि बीज के रूप में उत्पादित गेहूं को 31 सौ 52 रुपया प्रति क्व...