भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। सामान्य केसों की तरह ही गंभीर मामलों के केसों को भी गंभीरता पूर्वक अनुसंधान करने का आदेश जमालपुर रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने भागलपुर जीआरपी की टीम को दिया है। रेल एसपी ने जीआरपी कार्यालय पहुंचकर लंबित मामलों का रिव्यू किया। इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अलावा सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे। जीआरपी में फिलहाल 4 गंभीर किस्म के और 35 सामान्य मामलों के केस लंबित है। रेल एसपी ने सभी केसों का अनुसंधान तेजी से करने का आदेश दिया है। फरार अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से आदेश लेने के बाद कुर्की जब्ती समेत अन्य कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। दो गंभीर मामलों के केस में कुछ विशेष बिंदुओं पर काम करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...