चंदौली, अक्टूबर 13 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुई। परीक्षा में आए तार्किक (रीजनिंग) और सामान्य अध्यक्ष (जीएस) के प्रश्नों ने परिक्षार्थियों को काफी उलझाया। हालांकि परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा में इस बार के प्रश्न काफी आसान रहे। परीक्षा में पंजीकृत कुल 5208 परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रथम पाली में 2355 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी पाली में कुल 2337 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान वॉइस रिकार्ड और सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर बराबर नजर रखी गई। साथ ही सभी सेंटरों की कंट्रोल रूम के जरिए निगाह रखी गई। सभी केंद्रों पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। वहीं डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने मुख्यालय स्थ...