अमरोहा, नवम्बर 29 -- अमरोहा। दहेज प्रतिषेध दिवस पर शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग की ओर से सखी वन स्टॉप सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक परामर्शदाता सत्येंद्र कुमार ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, युवाओं की मानसिकता बदलने, अंधविश्वास और पुरानी परंपराओं को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि दहेज लेना व देना दोनों ही अपराध हैं। दहेज की मांग करने, लेने या देने पर छह महीने से पांच साल तक की कैद और 15 हजार रुपये तक का जुर्माना या दहेज के मूल्य के बराबर धनराशि का भुगतान करना पड़ सकता है। बताया कि दहेज एक सामाजिक हिंसा है, इसकी रोकथाम करना जरूरी है। इसके लिए जागरूकता के साथ ही दहेज मांगने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। सहायक लेखाकार अपूर्णा ने बालिकाओं को सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान से...