मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 मनाए जाने के अंतर्गत विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ साइंसेस के निदेशक डॉ. बीके सिंह और कार्यक्रम समन्वयक व गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ. तृप्ति पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सिंह ने बताया कि चित्रकला का महत्व व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर बहुत गहरा है। चित्रकला प्रतियोगिता में एमएससी गृह विज्ञान की छात्रा अंशिका चौधरी ने प्रथम, खिजरा ने द्वितीय एवं भूमि कश्यप ने तृतीय स्थान...