दरभंगा, सितम्बर 26 -- शहर की सड़कों और मोहल्लों में घूम रहे बेजुबान जानवरों की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। गाय, कुत्ते, बकरी और अन्य जानवरों कीे देखभाल के लिए सरकारी व्यवस्था ही एकमात्र सहारा बनी हुई है। निजी सहायता संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने की वजह से इन जानवरों की जीवन रक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। दरअसल दरभंगा जिला पशुपालन विभाग के तहत पशु चिकित्सा और देखभाल के लिए एक-दो व्यवस्था तो है। जैसे लहेरियासराय में जिला पशु चिकित्सालय और प्रखंड स्तर के लिए मोबाइल चिकित्सा सेवा के तहत 24 घंटे टॉल फ्री सेवा 1962 पर मुहैया करायी जाती है। बावजूद इसके लोगों को इसकी जानकारी कम होने की वजह से बेजुबान जानवरों को समय पर सहायता नहीं मिल पाती है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ती संख्या और संसाधनों की कमी के कारण यह ...