कौशाम्बी, फरवरी 23 -- शिवरात्रि, रमजान, होली और ईद उल फितर के पर्व को देखते हुए पिपरी पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर रविवार को थाना परिसर में सीओ सतेंद्र तिवारी और नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने सम्भ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान आगामी पर्वों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ सतेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने अभी से ही शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया गया है। यदि कोई असामाजिक तत्क सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बीट सिपाही और हल्का दरोगाओं को निर्देशित किया कि वह सभी सर्व धर्म गुरुओं को विश्वास में लेते हुए आ...