पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। इसमें सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके-उनके क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारियों व स्थिति की जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों ने बताया कि उनके प्रखंडों में पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रही है तथा दोनों समुदाय आपसी सहयोग एवं हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। साथ ही समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्रों में मौजूद समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में भी जानकारी ली गई। प्राप्त सुझावों व समस्याओं पर ...