बिहारशरीफ, मार्च 10 -- सामाजिक सौहार्द को बनाये रखना सभी का दायित्व नमाज के वक्त डीजे और शोरगुल की आबाज रखें कम शांति समिति की बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ ने की अपील फोटो 10 शेखपुरा 02 - शांति समिति की बैठक में शामिल एसडीओ राहुल सिन्हा व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस दफा रमजान पर्व का दूसरा शुक्रवार और होली पर्व एक साथ है। ऐसे में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में सभी का दायित्व बनता है। यदि किसी ने जान बूझकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी। यह अपील एसडीओ राहुल सिंहा और एसडीपीओ डा राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की है। एसडीओ ने कहा कि नमाज के वक्त तेज आवाज में संगीत नहीं बजाये और मस्जिद के पास शोरगुल न करें। वहीं, दूसरे पक्ष से बैठक में कहा गया कि यदि कोई गुलाल लगा दे तो अधिक गुस्सा नहीं करें। एसडीओ ने क...