सिमडेगा, जून 26 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा ठेठईटांगर पंचायत के डुंबरटोली गांव में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के वंचित और जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड सहित कई योजनाओं के लिए आवेदन किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आवेदन भरने में सहायता की।संस्था की सचिव प्रियंका सिंहा ने बताया कि संस्था द्वारा 1320 लोगों का विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए आवेदन कराया गया था। इस वर्ष भी अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...