दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। जिले के सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को जुलाई माह के पेंशन की राशि का भुगतान रविवार को किया गया। पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का जिले में व्यापक स्तर पर प्रसारण किया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल हुए। डीबीटी के माध्यम से जिले के कुल चार लाख 28 हजार 669 पेंशनधारियों को कुल 47 करोड़ 15 लाख 33 हजार 900 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया गया है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत एक लाख 82 हजार 157 लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ 45 लाख 83 हजार रुपये, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 32 हजार 61 लाभार्थियों को तीन करोड़ 54 लाख 53 हजार 600 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 30 हजार 20 लाभार्थियों को तीन करोड़ 32 लाख 78 हजार 300 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक...