बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- सामाजिक सुरक्षा योजना : 73084 लाभुकों खाते में भेजे गये 8 करोड़ शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों के खाते में 1100 रुपये भेजे गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन की राशि जारी की गयी। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। शेखपुरा के कुल 73084 लाभुकों के खाते में 8, 03,92,400 रुपए भेजे गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 23765, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 32224, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 3447, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 6255, राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना के 965 एवं बिहार राज्य दिव्यांगता पेंशन योजना के 6428 लाभुकों को राशि दी गयी। लाइव प्रसारण नगर निकाय, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी किये ग...