जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर । वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 चयनित पंचायतों में शुक्रवार को दसवां विशेष शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।पंचायत स्तर पर आयोजित इन शिविरों में ग्रामीणों को भारत सरकार की प्रमुख वित्तीय एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं-प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही बैंक खातों की निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।1 जुलाई 2025 से चल रहे इस अभियान के तहत जिले की 193 पंचायतों में अब तक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शेष पंचायतों में भी इस माह के अंत तक श...