बलिया, सितम्बर 25 -- बलिया। यूनियन बैंक गड़वार शाखा की ओर से बुधवार को बड़सरी गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने ग्रामीणों को बैंकों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,अटल पेंशन, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि यह अभियान गरीबी उन्मूलन और समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने लोगों से बताया कि जन-धन योजना खाता को 10 साल हो गया है,लिहजा इन खातों के संचालन के केवाईसी कराये जाने की अपील किया। सेंट्रल बैंक के एफएलसीसी अनिल शुक्ल ने ऑनलाइन बैंक...