भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में निदेशक, लेखा निदेशक, ग्रामीण निकाय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि द्वितीय एवं तृतीय किस्त के अंतरण हेतु लंबित जियो-टैगिंग कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत आवास स्वीकृति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया ताकि लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं राज्य परिवार लाभ, राष्ट्रीय परिवार लाभ एवं कबीर अन्त्येष्टि के अंतर्गत अधिक...