सीवान, जून 24 -- हसनपुरा। बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को अब 400 रुपए के बदले 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फ़ैसले का जदयू नेता प्रिंस सिंह ने स्वागत किया है। जदयू नेता ने कहा कि यह फ़ैसला राज्य के ग़रीब, ज़रूरतमंद और वंचित तबके के लिए बड़ी राहत है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना वादा निभाया है, और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्राथमिकता दोहरायी है। यह निर्णय उन लाखों परिवारों को सीधा लाभ देगा जो अब तक बेहद कम पेंशन पर निर्भर थे। बढ़ी हुई राशि जुलाई माह से सभी लाभार्थी को मिलने लगेगी और हर माह की 10 तारीख़ को सीधे उनके बैंक ख़ातों में भेजी जाएगी। इससे राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हज़ार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस मास्टर स्ट्रोक से विपक्षियों में हताशा है...