भभुआ, जुलाई 11 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में शुक्रवार को पेंशनधारियों के लिए शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण सुनाया गया। पेंशनधारकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई। प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र सिंह तथा शिक्षक उपेंद्र पांडेय ने भी पेंशनधारकों को इस महीने से लागू हुई पेंशन के बारे में बताया। पहले 400 रुपए पेंशन थी। अब आज से 1100 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने पेंशनधारियों से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कहा कि आप सभी समाज के अनमोल हिस्सा हैं। आपके जीवन को और भी बेहतर बनाने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। रामपुर के 136 गांवों में मनाया गया पेंशन उत्सव रामपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के 136 गांवों में...