किशनगंज, जून 22 -- किशनगंज, संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यक्त आकांक्षा का प्रतिफल उन्हें मिलने लगा है। चौंसठ दिन अनवरत चले इस कार्यक्रम की सफलता सामने आने लगी है। महिला संवाद कार्यक्रम में, बड़ी संख्या में महिलाओं ने, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े वृद्धजन, विधवा महिलाओं, दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की थी। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मिल रही पेंशन की राशि 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 1100 रुपये कर दी है। शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं, सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका सामुदायिक संगठन से जुड़े कैडरो...