पटना, जून 21 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में करीब तीन गुना बढ़ोतरी का निर्णय सराहनीय है। बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार केवल कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखती है। राज्य के 1.9 करोड़ से अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के करीब 50 लाख बुजुर्ग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी हैं। अगले महीने से बिचौलिए के हस्तक्षेप के बिना पेंशन की राशि हर महीने की 10 तारीख को डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में चली जायेगी। बिहार में पिछले 20 वर्षों से थोथे वायदे और झांसे की नहीं भरोसे की सरकार है। यह सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर विश्वास करती...