पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के माध्यम से लाखों लाभुकों को राहत पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन के ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 3 लाख 42 हजार 129 लाभुक पंजीकृत हैं, जिनमें से 3 लाख 36 हजार 263 को नियमित पेंशन राशि वितरित की गई है। इस प्रकार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पूर्णिया में जरूरतमंदों के लिए एक मजबूत आर्थिक सहारा बनी हुई है और प्रशासन इसे और सुचारू बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बुजुर्गों, विधवाओं और नि:शक्तजनों को समय पर पेंशन का लाभ मिल सके, ताकि उन्हें दैनिक जीवन में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस योजना के तहत 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति माह जबकि अन्य श्रेणी के लाभुकों को 400 रुपय...