जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज संवाददाता। जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनो को प्रतिमाह 400 की जगह अब 1100 रुपए बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह संशोधित दर जुलाई माह से प्रभावी होगा और प्रत्येक लाभार्थी के खाते में यह राशि हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाएगी। इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की सामाजिक सरोकार के प्रति संवेदनशीलता और जनकल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों ...