कटिहार, जून 22 -- कटिहार। बिहार प्रदेश जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा और प्रदेश सचिव रवि महावर प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गारोदिया, रूपौली विधानसभा प्रभारी सुशील सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमेशा गरीबों और वंचितों का ध्यान नीतीश कुमार ने रखा है। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही सुखद एवं खुशी की बात है कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद ...