पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने एनडीए सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे बिहार के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए आर्थिक संबल और सम्मानजनक जीवन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने बताया कि एक करोड़ नौ लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को इस निर्णय का सीधा लाभ मिलेगा और यह राशि जुलाई महीने की 10 तारीख को सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। अब तक लाभार्थियों को जहां 400 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, वहीं अब उन्हें 11 सौ रुपए प्रतिमाह की राशि मिलेगी जो करीब तीन गुनी बढ़ोतरी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ सभी जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को एक समान मिल पाएगा, जिसे...