औरंगाबाद, जून 21 -- अंबा, संवाद सूत्र। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने सरकार को बधाई दी है और इसे एक कल्याणकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के दर्द को समझा है, और उनके कल्याणार्थ यह कदम उठाया गया है। बताया कि सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। यह भी कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि से लोगों में अपार हर्ष है और सरकार के प्रति उनका विश्वास दृढ़ हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...