पटना, जुलाई 11 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ाने का फैसला 'न्याय के साथ विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। श्री कुशवाहा शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के जदयू में शामिल होने के मौके पर अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने सभी नवागंतुकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। साथ ही उन्होंने सभी को उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए '2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कुणाल कुमार चौधरी, खुर्शीद आलम, सैय्यद शमीम, शशि शेखर, नीरज कुमार और निशांत सिन्हा शामिल ...