खगडि़या, जून 22 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के द्वारा आलाकमान के निर्देश पर 21 जून से 25 जून तक पंचायतवार बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक शनिवार से शुरू कर दी गई है। बैठक की निगरानी जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं बेलदौर विधानसभा प्रभारी सोहन झा ने संयुक्त रूप से की। शनिवार को पहले दिन की बैठक सकरोहर एवं कुर्बन पंचायत में संपन्न हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने बूथ स्तरीय कमेटियों के क्रियाकलापों की समीक्षा की। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी तभी लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएगा जब बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समर्पण और साहस के साथ कार्य करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में किए गए विकास कार्यों ...