दरभंगा, जून 23 -- लहेरियासराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में की गयी वृद्धि की घोषणा से लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उनकी खुशियों को साझा करने के लिए प्रमंडलीय पार्षद महासंघ ने इन लोगों के साथ रविवार को नगर निगम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी आमंत्रित थे। कार्यक्रम में पहुंचे वृद्धजनों में पेंशन बढ़ाए जाने पर खुशी दिख रही थी। कई बुजुर्गों की आंखें छलक गईं। इस कार्यक्रम में मंत्री मदन सहनी भी भावुक हो गए, जब बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। महासंघ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। 2015 से लाभार्थियों को मात्र चार सौ रुपए पेंशन मिल रही थी, जबकि महंगाई में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस संदर्भ में महासंघ के गत एक दिसंबर के सम्मेलन मे...