खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत बनारसी उच्च विद्यालय, सैदपुर सहित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं सभी वार्डों में एक साथ मुख्यमंत्री, मंत्री बिहार सरकार द्वारा सभी पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन की बढ़ी हुई दर 11 सौ की दर से एक साथ उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाएगी। बीडीओ राजीव कुमार ने गुरुवार को आवश्यक तैयारी कर ली गई है। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक शशि प्रिया, सीडीपीओ आदि उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...