मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में की गई वृद्धि के बाद पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन राशि का प्रथम अंतरण रविवार को किया गया। बढ़ी हुई पेंशन राशि के मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम अंतरण कार्यक्रम का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जगह किया गया। मुंगेर में भी पेंशनधारियों को संग्रहालय सभागार में यह प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में, मौके पर जिला पदाधिकारी निखिल धनराज, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, मुंगेर प्रमंडल के उप- निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) कुमार सत्यकाम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक राजीव रंजन एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) गुंजन मौली सहित बड़ी संख्या में पेंशनधारी शामिल हुए। ज्ञात हो कि, बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की र...