पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन काउंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। पेंशन कांउटर निर्धारित समय पर कार्यरत पाया गया। लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा था। पेंशन काउंटर की समीक्षा के क्रम में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत नए पेंशन आवेदनों की प्राप्ति, लंबित आवेदनों की स्थिति तथा त्रुटि सुधार (नाम, खाता संख्या, आधार सीडिंग आदि) की जांच की गई। पेंशन काउन्टर पर उपस्थित...