अररिया, सितम्बर 11 -- अररिया, निज संवाददाता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की माह अगस्त की पेंशन राशि बुधवार को उनके खाते में ट्रांसफर किया गया।यह राशि नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में आयोजित कार्यक्रम में बिहार एक करोड़ 13 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में किया गया।इसमें कुल 279 लाभुक शामिल थे और बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त कर पेंशनधारी में खुशी देखी गई।कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार ने पेंशनधारियों से संवाद के क्रम में सभी को बधाई दी। डीएम ने कहा कि जिन्हें योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है वे जल्द से जल्द आवेदन करते हुए लाभ प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जून माह से सामाजिक स...