छपरा, सितम्बर 10 -- लाभार्थी बोले- बढ़ी हुई पेंशन राशि से उन्हें अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लगभग तीन गुना बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इससे जहां सीधे तौर पर इनको लाभ पहुंचा है वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर देने से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के घरवालों में भी काफी खुशी है।बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं से बातचीत पर जो प्रतिक्रियाएं आयी उससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ने से उनके जीवन में कितना बड़ा बदलाव आएगा। बढ़ी हुई पेंशन राशि से उन्हें अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी जिससे वे अपने जीवन को बेह...