गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नागरिक सुरक्षा की ओर से सप्त दिवसीय चतुर्थ प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के नागरिक सुरक्षा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त विनीत कुमार सिंह ने शुभारंभ के बाद नागरिक सुरक्षा के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा का अभिन्न अंग है। उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, वार्डेन के दायित्वों पर जानकारी दी। डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास पर प्रकाश डाला। संचालन वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मूर्तजा आलम, कनिष्ठ कार्यालय सहायक अनूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...