बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। आस्था, परंपरा और लोक संस्कृति का प्रतीक 'ददरी मेला' इस वर्ष नई भव्यता और आकर्षण के साथ सजने जा रहा है। गुरुवार को परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार और पारम्परिक विधि- विधान के साथ मेले का भूमि पूजन किया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और बांसडीह विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी ओमवीर सिंह आदि थे। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है। यह सिर्फ व्यापार का नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। बताया कि मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही होना था। हालांकि मौसम की प्रतिकूलता से भूमि पूजन में देरी हुई। उन्हों...