बगहा, अप्रैल 19 -- मैनाटाड़। इनरवा थाना के पिड़ारी गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में जन सहयोग से तीन निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया। खूशबू कुमारी की शादी सूरज पासवान से, दीपमाला कुमारी की शादी विकास कुमार राम से और मानवती कुमारी की शादी धनेश राम से हुई।लोगों ने बिल्कुल अपनी बेटियों की तरह सभी तीनों कन्याओं की विदाई दी। सभी की आंखें नम थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...