भागलपुर, सितम्बर 28 -- सामाजिक सरोकार में सजी रोटरी क्लब की डांडिया नाइट भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक कार्यों के साथ किया गया। रोटेरियन मिथिलेश ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मोक्षदा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा सुप्रिया को क्लब की ओर से साइकिल भेंट देकर की गई। इसके बाद डांडिया नाइट का शुभारंभ हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्य पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और पारंपरिक संगीत पर नृत्य का आनंद लिया। कार्यक्रम में सेक्रेटरी शशिकला ठाकुर, कमल ठाकुर, रूप कुमार, प्रियंका ढांढनिया, श्रद्धा मवांडिया, निखिल मवांडिया, अभिषेक ढांढनिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...