जमुई, जुलाई 26 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमुई के एक निजी भवन में प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के तहत नगर के प्रमुख महिला कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक जिला प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष साधना सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रवासी महिला विस्तारक के रुप में झारखण्ड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह एवम प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा उपस्थित रही। बैठक को संवोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि मुझे एक ऐसे विधानसभा की प्रवासी महिला विस्तारक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहाँ से स्वयं एक ख्याति प्राप्त महिला विधायक है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव भी हमें मुस्तैदी से लड़ना है और पिछले चुनाव का रिकार्ड भी तोड़ना है। उन्होंने कहा कि हमें वैसे महिलाओ को सक्रिय करना है जो सामाजिक सरोकार से जुडी हैं...