आजमगढ़, मई 20 -- रानी की सराय। सेठवल इंटर कॉलेज में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामहित राजभर ने कहा अहिल्याबाई होल्कर का जीवन सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहा। होल्कर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर देशभर के प्रसिद्ध तीर्थोंस्थलों पर मंदिर बनवाए। घाट, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया। मार्ग बनवाए। भूखों के लिए अन्न और प्यासों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की थी। अजय सैनी ने कहा कि इनके कृत्यों से सीख लेते हुए समाज के लिए कार्य करना चाहिए। इस दौरान राजेश कुमार, कमलेश सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...