बक्सर, मार्च 10 -- प्रचार-प्रसार 15 मार्च तक 12 सदस्यीय बूथ कमेटी बनाने का काम अंतिम दौर में बूथ जीतो चुनाव जीतो के सफल आयोजन से जदयू का झंडा लहराएगा फोटो संख्या-10, कैप्सन- सोमवार को चौगाईं में बूथ कमेटी बनाने को लेकर बैठक में भाग लेते जदयू नेता सीताराम सिंह व अन्य। डुमरांव/चौगाईं, निज संवाददाता। सामाजिक समीकरण के साथ जदयू शहर से लेकर पंचायत स्तर तक डुमरांव विधान सभा में बूथ कमेटी बनाने में अपनी ताकत झोंक दी है। सोमवार को विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के नेतृत्व में चौगाईं के काली स्थान स्थित सामुदायिक भवन में पंचायत अध्यक्ष सहित प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि जदयू की ओर से बूथ जीतो चुनाव जीतों पर काम करने लिए कहा गया है। उसी के तहत बूथ कमिटी बनाना है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरांव सहित अन्य प्रखंडों में तेजी से...