सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जिले में सभी विधानसभा सीट का मतदान का प्रतिशत सामने आ जाने के बाद से वोट के गणित को सुलझाने में सभी प्रत्याशियों के समर्थक लगे हुए हैं। महागठबंधन, एनडीए, जनसुराज और अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच अपने- अपने मतों को लेकर हिसाब लगाया जा रहा है। इसके लिए जातिगत समीकरण के साथ- साथ वोटों के बिखराव पर भी समकरण बनाकर जीत- हार के अंतर को बताा जा रहा है। इसमें यह जरूर पता लगाया जा रहा है कि कस सीट परी किसकी जीत और हार हेागी। प्रतिशत सामने आने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में चर्चा जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों- सीवान सदर, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, जीरादेई, दरौली, दरौंदा, रघुनाथपुर और महाराजगंज- में मतदान प्रतिशत सामने आने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। महागठबंधन, एनडीए, जनसुराज औ...