बगहा, दिसम्बर 3 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय सामाजिक समस्याओं को दूर करने में विज्ञान का प्रयोग करना चाहिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विज्ञान से संबंधित नवाचार की जानकारी देनी चाहिए।विज्ञान और तकनीक का सुरक्षित उपयोग आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उक्त बातें समग्र शिक्षा अभियान की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बुधवार को राज इंटर कॉलेज में कहीं। 53वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनीझ्र2025 का सफलतापूर्वक आयोजन राज इंटर कॉलेज में हुआ। इस वर्ष प्रदर्शनी का मुख्य विषय "सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी" रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन के साथ किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार अनुभव ने विद्यार्थियों के नवाचारी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ...